छत्तीसगढ़ राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग भर्ती 2025 : विभागीय विज्ञापन जारी

छत्तीसगढ़ शासन राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग मंत्रालय महानदी भवन नवा रायपुर अटल नगर के पत्र क्रमांक एफ 2-08/2021 /सात-4 नवा रायपुर दिनांक 28 मार्च 2024 में दिये गये निर्देशानुसार सीधी भर्ती के रिक्त पदों को भरने की सहमति दिये जाने के उपरांत आनलाईन आवेदन छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल रायपुर के वेबसाईट vyapameg.cgstate.gov.in पर आमंत्रित किये जाते है ।

विवरण

जानकारी

विभाग का नाम 

 छत्तीसगढ़ शासन राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग

पद का नाम 

कापी होल्डर, प्ल्ट मेकर, ग्रेनिंग मशीन आपरेटर, फास्ट डिजिटल प्रिंटर आपरेटर, कनिष्ठ सिंगल कलर मशीन आपरेटर, सिंगल कलर सीटफेड आपरेटर, ट्रेसर / रिटेचर /पेस्टर, जूनियर रीडर
आवेदन का प्रकार ऑनलाइन
नौकरी का स्थान छत्तीसगढ
आधिकारिक वेबसाइट vyapamcg.cgstate.gov.in
आवेदन की तिथि 22 सितंबर 2025
आवेदन की अंतिम तिथि 15 अक्टूबर 2025
  • नोटिफिकेशन जारी: 22 सितंबर 2025
  • ऑनलाइन आवेदन शुरू: 22 सितंबर 2025
  • आवेदन की अंतिम तिथि: 15 अक्टूबर 2025
  • त्रुटी सुधार : 16.10.2025 से 18.10.2025
  • परीक्षा तिथि (संभावित): 30.11.2025 (रविवार)
  • प्रवेश पत्र जारी करने की तिथि – 24.11.2025 (सोमवार)
  • परीक्षा जिला – रायपुर

पद नाम 

पद

कापी होल्डर

2

प्ल्ट मेकर

1

ग्रेनिंग मशीन आपरेटर,

1

फास्ट डिजिटल प्रिंटर आपरेटर

2

कनिष्ठ सिंगल कलर मशीन आपरेटर

1

 सिंगल कलर सीटफेड आपरेटर

1

 ट्रेसर / रिटेचर /पेस्टर,

1

जूनियर रीडर

1

कापी होल्डर- हायर सेकण्डरी परीक्षा उत्तीर्ण होनी चाहिए एवं अंग्रेजी तथा हिन्दी दोनो का अच्छा ज्ञान होना चाहिए ।

प्ल्ट मेकर – हायर सेकण्डरी परीक्षा उत्तीर्ण होनी चाहिए एवं प्लेट मेंकिंग कक्ष में कार्य करने के अनुभव के साथ विभिन्न प्रकार की प्लेट बनाने की क्षमता होनी चाहिए तथा प्लेट मेंकिंग कक्ष में उपयोग में आने वाले केमिकल्स के उपयोग की जानकारी होनी चाहिए

ग्रेनिंग मशीन आपरेटर – हायर सेकण्डरी परीक्षा उत्तीर्ण होनी चाहिए एव ग्रेनिंग मशीन के संचालन का 3 वर्ष का अनुभव होना चाहिए

फास्ट डिजिटल प्रिंटर आपरेटर – हायर सेकण्डरी परीक्षा उत्तीय होनी चाहिए एवं विभिन्न प्रकार की डिजिटल मशीनों का 3 वर्ष का व्यवहारिक अनुभव होना चाहिए ।

कनिष्ठ सिंगल कलर मशीन आपरेटर – हायर सेकण्डरी परीक्षा उत्तीर्ण होनी चाहिए एवं विभिन्न आकार एवं प्रकार की आफसेट मशीनों के संचालन की योग्यता होनी चाहिए तथा 3 वर्ष का व्यवहारिक अनुभव होना चाहिए ।

सिंगल कलर सीटफेड आपरेटर – हायर सेकण्डरी परीक्षा उत्तीर्ण होनी चाहिए एवं किसी अत्याधुनिक ख्याति प्राप्त प्रेस से मुद्रण संबंधी विभिन्न प्रकार के आफसेट मशीन संचालन का तीन वर्ष का व्यवहारिक अनुभव होना चाहिए।

ट्रेसर / रिटेचर / पेस्टर

1.हायर सेकण्डरी परीक्षा उत्तीर्ण होनी चाहिए।

2.ड्राईग इलेमेन्ट्री में इंटरमीडिएट परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए ।

3.किसी आफसेट मुद्रणालय में रिट्रेचर / पेस्टर / ट्रेसर का कार्य करने का 3 वर्ष का अनुभव होना चाहिए ।

जूनियर रीडर

1.हायर सेकण्डरी परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।

2.पुफ वाचक के कार्य की पूर्ण जानकारी होनी चाहिए तथा हिन्दी और अंग्रेजी में प्रुफ पढ़ने की योग्यता होनी चाहिए।

 3.टाईप फेसेज तथा आकारों की जानकारी होनी चाहिए।

 4.प्रुफ वाचक का तीन वर्ष का अनुभव होना चाहिए।

  • न्यूनतम आयु: 18 वर्ष
  • आरक्षित वर्ग को सरकारी नियमों के अनुसार छूट
  • सामान्य: ₹350
  • ओबीसी: ₹250
  • एससी / एसटी / पीडब्ल्यूडी: ₹200
  • भुगतान का तरीका: ऑनलाइन
  1. लिखित परीक्षा
  2. दस्तावेज़ सत्यापन
पद
वेतन

कापी होल्डर, प्ल्ट मेकर, ग्रेनिंग मशीन आपरेटर, फास्ट डिजिटल प्रिंटर आपरेटर, कनिष्ठ सिंगल कलर मशीन आपरेटर, सिंगल कलर सीटफेड आपरेटर, ट्रेसर / रिटेचर /पेस्टर, जूनियर रीडर

वेतन बैण्ड रु 5200-20200 ग्रेड पे  1900/- वेतन मैट्रिक्स लेवल 4

जूनियर रीडर वेतन बैण्ड रु 5200-20200 ग्रेड पे 2400/- वेतन मैट्रिक्स लेवल 6

प्र 1.छत्तीसगढ़ राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग भर्ती 2025 में कितने रिक्त पद है?

-कुल 10 पद है।

प्र 2.आवेदन की अंतिम तिथि कब है?

– 15 अक्टूबर 2025

Scroll to Top