छत्तीसगढ़ अमीन पदों पर भर्ती 2025: 50 रिक्त पदों पर विभागीय विज्ञापन जारी

जल संसाधन विभाग के अंतर्गत सीधी भर्ती के राज्य स्तरीय पद संवर्ग के रिक्त पदों की पूर्ति हेतु छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापम) के माध्यम से लिखित चयन परीक्ष आयोजित कर अमीन के 50 रिक्त पदों की पूर्ति हेतु भर्ती किये जाने की अनुमति प्रदान की गयी है| जिन्हे छत्तीसगढ़ जल संसाधन (अराजपत्रित तकनीकी) सेवा भर्ती नियम, 2016 के अधीन एवं राज्य शासन द्वारा समय-समय पर जारी निर्देशों के अनुसार भरे जाने के निर्देश है| सीधी भर्ती तृतीया श्रेणी तकनीकि (कार्यपालिका) अभियाना अमीन राज्य स्तरीय पद संवर्ग के रिक्त पदों की पूर्ति हेतु छत्तीसगढ़ के स्थानीय पात्र निवासियों से छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल के वेबसाइट vyapamcg.cgstate.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते है


विवरण


जानकारी

 विभाग का नाम
 कार्यालय प्रमुख अभियंता, जल संसाधन   विभाग, छत्तीसगढ़
 पद का नाम
 अमीन
 कुल रिक्त पद
 50
 आवेदन का प्रकार
 ऑनलाइन
 आधिकारिक वेबसाइट
 vyapamcg.cgstate.gov.in
 आवेदन की अंतिम तिथि
 17 अक्टूबर 2025
  • नोटिफिकेशन जारी: 23 सितंबर 2025
  • ऑनलाइन आवेदन शुरू: 23 सितंबर 2025
  • आवेदन की अंतिम तिथि: 17 अक्टूबर 2025
  • त्रुटि सुधार: 18 अक्टूबर 2025 से 20 अक्टूबर 2025
  • परीक्षा तिथि (संभावित): 07 दिसम्बर 2025
  • प्रवेश पत्र जारी करने की तिथि: 01 दिसम्बर 2025
  • परीक्षा जिला: 16 जिला मुख्यालयों में

  • अमीन – 50 पद

  • किसी मान्यता प्राप्त मंडल से (10+2) परीक्षा उत्तीर्ण
  • चयन के पश्चात, छः माह के प्रशिक्षण में प्राप्त अंको के आधार पर अभ्यर्थियों को अधिमान्यता दी जायेगी
  • न्यूनतम आयु: 18 वर्ष
  • अधिकतम आयु: 30 वर्ष
  • आरक्षित वर्ग को सरकारी नियमों के अनुसार छूट

आयु सीमा तक न्यूनतम आयु वर्ष अधिकतम आयु वर्ष आरक्षित वर्ग को सरकारी नियमों के अनुसार छूट

सामान्य: ओ बी सी: एससी / एसटी / पीडब्ल्यूडी: ₹200 भुगतान का तरीका: ऑनलाइन

  • सामान्य:₹350
  • ओ बी सी: ₹250
  • एससी / एसटी / पीडब्ल्यूडी: ₹200
  • भुगतान का तरीका: ऑनलाइन
  1. लिखित परीक्षा
  2. दस्तावेज़ सत्यापन
पद का नाम वेतन मैट्रिक
अमीन 22400-71200 लेवल 5

Scroll to Top